26.1 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariगणतंत्र दिवस को लेकर सीआईएसएफ दल के साथ ड्रील एवं परेड का...

गणतंत्र दिवस को लेकर सीआईएसएफ दल के साथ ड्रील एवं परेड का अभ्यास करने में जुटे स्कूलों के विद्यार्थी

डकरा। गणतंत्र दिवस को लेकर कोयलांचल के शिक्षण संस्थानों, सीसीएल के विभिन्न परियोजना कार्यालयों, यूनियन कार्यालयों सहित विभिन्न संस्थानों आदि में तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में 26 जनवरी को डकरा स्टेडियम में होने वाले परेड एवं अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने को लेकर सीआईएसएफ एनके यूनिट दल को ड्रील एवं परेड का अभ्यास करवाया जा रहा है वहीं इनके साथ क्षेत्र के स्कूलों के विद्यार्थी गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड का अभ्यास करने में जुटे हैं। सीनियर कमांडेंट संदीप कुमार एस के नेतृत्व में और इंस्पेक्टर रविरंजन की देखरेख में प्रशिक्षक एएसआई रूपेश चंद्रा सभी को प्रशिक्षित कर परेड का अभ्यास करवा रहे हैं। 26 जनवरी को होने वाले परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके इसके लिए स्कूली बच्चे भी सीआईएसएफ दल के साथ कदम से कदम मिलाकर कड़ी मेहनत करने में जुटे हैं। इस अभ्यास सत्र में भाग लेने वालों में परेड कमांडर सब इंस्पेक्टर दीपक यादव, एएसआई शत्रुघन राम, रायफल टोली के एएसआई परवेज अहमद, एएसआई शमशाद खां, होम गार्ड के सीटी तुलसी कश्यप एवं एनसीसी बॉय टोली के पंकज कुमार यादव, एनसीसी गर्ल टोली की आरती कुमारी, विद्या विकास केंद्रीय उच्च विद्यालय बॉय टोली के आकाश कुमार चौधरी एवं गर्ल टोली की प्रिया ठाकुर, रॉयल प्रोग्रेसिव स्कूल बॉय टोली के कृष्ण कुमार एवं गर्ल टोली की खुशबू कुमारी, झारखंड पब्लिक स्कूल बॉय टोली के सोनू कुमार चौहान एवं गर्ल टोली की दीपिका कुमारी, राजकीय मध्य विद्यालय बॉय टोली के छोटू कुमार एवं गर्ल टोली की निशा, राज चिल्ड्रेन अकादमी बॉय टोली के कृष्णा गंझू एवं गर्ल टोली की नीतू भोगता अपनी टोलियों के साथ एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के विद्यार्थियों की टोली बैंड रचना प्रदर्शनी का जमकर अभ्यास कर रहे हैं। मौके पर सीसीएल प्रबंधन की ओर से ओम प्रकाश अपने सहयोगियों के साथ निगरानी एवं व्यवस्था में लगे हुए दिखे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments