23.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariडीएवी खलारी में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

डीएवी खलारी में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

हम महापुरुषों के गुणों को ग्रहण करें – प्राचार्य डॉ. कमलेश कुमार

खलारी/ डकरा। डीएवी पब्लिक स्कूल, खलारी में मंगलवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. कमलेश कुमार ने वरिष्ठ शिक्षकों के साथ संयुक्त रूप से नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित किया । इस अवसर पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्य महोदय ने कहा कि हम अपने महान नेताओं के गुणों को आत्मसात करें । उनकी जीवनी पढ़ें। नेताजी के पराक्रम और देशभक्ति में से कोई एक गुण भी हम यदि धारण कर लेंगे तो हमारे देश का कल्याण हो जाएगा । इस अवसर पर विद्यार्थियों को विद्यालय के हिंदी शिक्षक कुलदीप शर्मा ने भी संबोधित किया । उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस देशभक्तों के देशभक्त थे । उन्होंने अपने देश को आजाद करवाने के लिए अनेक कष्ट सहन किये । विद्यार्थियों में से कक्षा नवमी की सान्वी कुमारी और रीषा रौशन ने नेताजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला । मंच संचालन चंचल कुमारी का सराहनीय रहा । इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित रहे ।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments