हम महापुरुषों के गुणों को ग्रहण करें – प्राचार्य डॉ. कमलेश कुमार
खलारी/ डकरा। डीएवी पब्लिक स्कूल, खलारी में मंगलवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. कमलेश कुमार ने वरिष्ठ शिक्षकों के साथ संयुक्त रूप से नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित किया । इस अवसर पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्य महोदय ने कहा कि हम अपने महान नेताओं के गुणों को आत्मसात करें । उनकी जीवनी पढ़ें। नेताजी के पराक्रम और देशभक्ति में से कोई एक गुण भी हम यदि धारण कर लेंगे तो हमारे देश का कल्याण हो जाएगा । इस अवसर पर विद्यार्थियों को विद्यालय के हिंदी शिक्षक कुलदीप शर्मा ने भी संबोधित किया । उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस देशभक्तों के देशभक्त थे । उन्होंने अपने देश को आजाद करवाने के लिए अनेक कष्ट सहन किये । विद्यार्थियों में से कक्षा नवमी की सान्वी कुमारी और रीषा रौशन ने नेताजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला । मंच संचालन चंचल कुमारी का सराहनीय रहा । इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित रहे ।