मैकलुस्कीगंज। मैकलुस्कीगंज में गुरुवार को लपरा बुध बाजार पशु मेला का उद्घाटन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेन्द्रनाथ पांडेय ने फीता काटकर मेला का उद्घाटन किया। इससे पूर्व मेला स्थल पर पारंपरिक तरीके से पूजा की गई।इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों का मेला समिति के द्वारा शॉल एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया पुतुल देवी तथा संचालन मुखदेव गोप ने किया।उपस्थित अतिथियों ने मेला को वृहद रूप देने तथा इसके विकास पर बल दिया।समाजसेवी सुरेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा की उनके प्रयास से यह मेला लगभग तीस वर्ष पहले शुरू किया गया था, ताकि इस क्षेत्र के ग्रामीणों को अपनी पशुओं को खरीद बिक्री करने में कोई परेशानी नहीं हो।उन्होंने मेला समिति एवं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि सहित सभी लोगो से आग्रह किया कि मेला को बढाने में सभी लोग मिलजुलकर सहयोग करे। इस बीच विशिष्ट अतिथि शेखर बोस एवं आरके शुक्ला ने भी अपने विचार रखे।वही मुखिया पुतुल देवी, मुखिया पुष्पा खलखो एवं मुखिया सुनीता देवी ने मेला के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करने की बात कही। इस दौरान सभी अतिथियों ने मेला का निरीक्षण किया।मौके पर मेला समिति के सरंक्षक जितेंद्रनाथ पांडेय ने बताया कि मेला में पशुओं के अलावा मनोरंजन के साधनो को मेला में लगाने का निर्णय लिया गया है जिसमें टावर झूला, ब्रेकडान्स झूला, ड्रैगन झूला, नौका झूला, न्यू भारत जादूगर, बच्चो के लिए नई मिकी माउस झूला, मीना बाजार के संसाधन एवं अन्य सामग्री की दुकानें मेला में मनोरंजन एवं व्यंजन के साधन उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर आदित्य साहु, मनोहर यादव, मनोज सिंह राम, प्रदीप यादव, हरेंद्र उरांव, प्रभु मुंडा, हरी पाहन, सुनील गिरि, सुबोध रजक, लखन प्रसाद साहू, गोविंद साहू, मुख्तार ख़ान , रौशन लोहारा, रमेश गंझू, भुनेश्वर प्रजापति, सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।