ओवरब्रिज के नीचे हटाया गया अतिक्रमण, दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना
झुमरी तिलैया नगर क्षेत्र में गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) रिया सिंह ने किया। उनके निर्देश पर ओवरब्रिज के नीचे दोनों ओर वर्षों से जमे अस्थायी दुकानदारों को हटाया गया।कन्हैया मिष्ठान्न के समीप अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को हटाने का निर्देश दिया गया। वहीं, बावर्ची फास्ट फूड को हटाया गया और वीर कुंवर सिंह चौक पर मिठाई विक्रेता धर्मेंद्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार और जितेन्द्र होटल से 500-500 रुपए का जुर्माना वसूला गया।एसडीओ के निर्देश पर सड़क किनारे खड़े अवैध वाहनों पर ऑन स्पॉट फाइन किया गया। बिना नंबर प्लेट के टोटो को जब्त कर स्थानीय थाना भेजा गया।
बिग बाजार के सामने सड़कों पर अवैध रूप से लगे ठेलों को भी हटाने का निर्देश मौके पर ही दिया गया।एसडीओ रिया सिंह ने कहा कि नगर की साफ-सफाई और सुगम यातायात के लिए अतिक्रमण पर सख्ती जरूरी है। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी विजय सोनी, नगर प्रशासक अंकित गुप्ता, कोडरमा अंचल अधिकारी हलधर कुमार सेठी, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, राजस्व निरीक्षक शंभू कुमार रजक ,अभिषेक कुमार मेहता, अजित कुमार ,संतोष प्रसाद ,जेई प्रदीप कुमार शर्मा ,महफूज़ ,सफाई निरीक्षक राजूराम,सुदर्शन श्रीवास्तव, लखन सिंह समेत नगर परिषद के कई कर्मी और होम गार्ड के जवान मौजूद रहे।
News – Praveen Kumar