26.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariजामडीह और बड़कीटॉड में किया गया झंडोत्तोलन

जामडीह और बड़कीटॉड में किया गया झंडोत्तोलन

खलारी/डकरा। जामडीह में रैयत विस्थापित मोर्चा के कार्यालय में एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी। मौके पर वक्ताओं ने उपस्थित मोर्चा के सदस्यों एवं ग्रामीणों को गणतंत्र दिवस की महत्व को बताया। साथ ही सविधान के दायरे में रहकर देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देकर देश को उन्नति की ओर अग्रसर करने की बात कही। इस मौके पर रंथू उरांव, जगरनाथ महतो, जालिम सिंह, नरेश गंझू, अमृत भोगता, रामलखन गंझू, शिवनारायण लोहरा, प्रभाकर गंझू, रामधारी गंझू, मधु गंझू, राजेंद्र उरांव, आनंद तुरी, जगदीश गंझू, जोगेंद्र भोगता, प्रभु गंझू, जगरनाथ भोगता सहित कई लोग मौजूद थे।
इधर नीलांबर पीतांबर स्मारक स्थल बड़की टॉड में भी रैयत विस्थापित मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने झंडोत्तोलन किया और झण्डे को सलामी दी साथ में उपस्थित सभी लोगों ने भी तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा, मुखिया दीपमाला कुमारी, विश्वनाथ गंझू, जालिम सिंह, अमृत भोगता, रामलखन गंझू, नरेश गंझू, मधु गंझू, शिवनारायण लोहरा सहित कई लोग मौजूद थे।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments