38 C
Ranchi
Sunday, April 6, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariचदरा धौड़ा में चोरों ने दिन दहाड़े घर में घुस कर नकद...

चदरा धौड़ा में चोरों ने दिन दहाड़े घर में घुस कर नकद सहित लाखों के जेवरात चोरी किया

खलारी/डकरा। खलारी थाना क्षेत्र के चदरा धौड़ा में सोमवार को चोरों ने घर में रखे नकदी समेत लाखों रूपये के जेवरात की चोरी कर घटना का अंजाम दिया। इस संबंध में भुक्त भोगी शिक्षिका वीणा देवी के पति प्रदीप कुमार भगत ने बताया कि चोर घर की चारदीवारी को फांद कर घर में घुसे और दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया। उन्होने बताया कि सुबह में उनके तीन बच्चे स्कूल चले गए थे। वहीं उनके पति प्रदीप कुमार भगत अपने गांव सिल्ली गए हुए थे तथा वे खुद पढाने के लिए स्कूल चली गई थी। जिसके बाद चोरों ने चार दिवारी तड़प कर घर की कुंडी खोलकर घर में घुस गए। चोरों ने घर की अलमीरा में रखा उनका नकद राषि 2.5 लाख एवं महिला समुह के नकद 20 हजार रूपयों के साथ करीब पांच लाख रूपये के जेवरात भी चुरा लिए। इसके अलावा चोर घर में रखे दो मोबाईल फोन भी चोरी कर लिए। वीणा देवी ने चोरी की सुचना खलारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद खलारी पुलिस ने घर पंहुच कर छानबीन शुरू की।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments