38 C
Ranchi
Sunday, April 6, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला जिले में तीसरे बालू घाट की स्वीकृति, बालू की आपूर्ति अब...

गुमला जिले में तीसरे बालू घाट की स्वीकृति, बालू की आपूर्ति अब होगी सुलभ

गुमला – झारखण्ड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड, राँची द्वारा गुमला जिला अंतर्गत डुमरी अंचल के मौजा-बिरी स्थित प्लॉट संख्या 760 (अंश), कुल क्षेत्रफल 9.88 एकड़ में बालू घाट का सीमांकन कर बालू उठाव हेतु अनुमति प्रदान की गई है। उक्त सीमांकन दिनांक 04.04.2025 को खान निरीक्षक, अंचल अमीन, स्थानीय मुखिया एवं झारखण्ड राज्य खनिज विकास निगम के सुपरवाइजर की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में जिले में दो बालू घाटों का संचालन किया जा रहा था। अब इस तीसरे बालू घाट के संचालन से जिले में बालू की किल्लत नहीं रहेगी तथा आम नागरिकों को सुलभ दर पर बालू प्राप्त हो सकेगा।

बालू बुकिंग की प्रक्रिया निम्नानुसार है:

1. सर्वप्रथम jsmdc.in वेबसाइट पर जाएँ।

2. “Online Sand Booking” विकल्प का चयन करें।

3. “Register Now” पर क्लिक करें।

4. पंजीकरण के समय Individual (Non-Tax Payer/Tax Payer) श्रेणी का चयन कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करते हुए आईडी बनाएं।

5. पंजीकरण के उपरांत बालू प्रभारी द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।

6. सत्यापन उपरांत JIMMS पोर्टल पर प्रति घनफुट ₹7.87 की दर से ऑनलाइन भुगतान करें।

7. भुगतान एवं अंतिम सत्यापन के पश्चात 7 से 10 कार्य दिवसों के भीतर संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत कर बालू उठाव किया जा सकता है।

झारखण्ड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड आम नागरिकों से अनुरोध करता है कि केवल निर्धारित पोर्टल के माध्यम से ही बालू बुकिंग करें एवं किसी भी प्रकार के अवैध क्रियाकलापों से बचें।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments