गुमला : – गुमला जिले के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि हिन्दुस्तान अख़बार के वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ कश्यप एवं मो. शहाब अली को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए देश के प्रतिष्ठित “रामनाथ गोयनका पुरस्कार” से भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा सम्मानित किया गया।
इस विशेष उपलब्धि के सम्मान में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला सूचना भवन सभागार में उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी और पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, निदेशक DRDA विद्या भूषण, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ललन कुमार रजक समेत अन्य अधिकारी एवं जिले के सभी पत्रकारगण उपस्थित रहे।
उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी ने अपने संबोधन में कहा कि रामनाथ गोयनका पुरस्कार देश के सबसे प्रतिष्ठित पत्रकारिता पुरस्कारों में से एक है। यह जानकर गर्व होता है कि गुमला जैसे जिले से इस पुरस्कार के लिए चयन होना यह दर्शाता है कि यहाँ की पत्रकारिता देश में प्रभाव छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता यदि सच्चाई और निष्ठा के साथ की जाए, तो वह समाज को दिशा देने का कार्य करती है। उन्होंने यह भी बताया कि पत्रकारों की खबरों से प्रशासन को ज़मीनी समस्याओं की जानकारी मिलती है और समाधान की दिशा में कार्य किया जाता है।
पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकारों को बिना किसी दबाव के पारदर्शिता से कार्य करना चाहिए। आपकी खबरों से समाज और प्रशासन को जागरूक होने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि यदि पत्रकारिता जनहित में की जाती है, तो वह जिले, समाज और राष्ट्र के विकास में भागीदार बनती है।
इस अवसर पर अमरनाथ कश्यप ने बताया कि यह पुरस्कार उनके लिए एक अप्रत्याशित अनुभव था। उन्होंने कहा कि झारखंड के गुमला जैसे जिले से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना एक प्रेरणादायक उपलब्धि है। मंच पर केवल हिंदी भाषा में रिपोर्टिंग करने वालों में वे दोनों ही थे, जो गर्व की बात है।
वहीं मो. शहाब अली ने अपनी रिपोर्टिंग से जुड़े अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने गुमला के रेडवा नावाडीह गांव में जन्मी खिलाड़ी आशा किरण बरला की संघर्ष और उपलब्धियों पर आधारित स्टोरी कवर की। यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित था, फिर भी उन्होंने गांव की वास्तविक परिस्थिति को समाचार के माध्यम से सामने रखा। उनके इस प्रयास से गांव के विकास की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए गए।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न मीडिया के पत्रकार गणपत लाल चौरसिया,जितेन्द्र कुमार सिंह, शहजाद अनवर, हरिओम सुधांशु, संतोष कुमार समेत जिले के अन्य पत्रकारों ने भी दोनों पत्रकारों सम्मान में मंच को संबंधित किया एवं सभी पत्रकारों ने अमरनाथ कश्यप एवं मो. शहाब अली की उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी और सम्मानित किया।
समारोह में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभी पदाधिकारी और कर्मी तथा विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar