खलारी/डकरा। एसीसी उच्च विद्यालय खलारी में दशम के विद्यार्थियों को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रशासक जामवंत सिंह एवं प्रधानाध्यापक एस एन तिवारी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात विदाई लेने वाले विद्यार्थियों को नवम के विद्यार्थियों द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कक्षा नवम के छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नवम के विद्यार्थी नैंसी एवं नाहिद ने अपने सीनियर विद्यार्थियों के विद्यालय में 10 साल बिताए गए उनके खूबियों का बखान करते-करते भावुक हो गई। प्रधानाध्यापक ने अपने भाषण में विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के सुझाव दिए। वहीं विद्यालय के प्रशासक जामवंत सिंह ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि अधिक से अधिक पुस्तकों का अध्ययन करें एवं ज्ञान प्राप्त करें। विद्यालय के शिक्षक एसके सेन ने कहा कि अगर हम ज्ञान प्राप्त करने के लिए पढ़ाई करें तो सफलता हमारी कदम चूमेगी। मंच संचालन अजय सिंह ने किया। कार्यक्रम में ममता झा , रेणुका सिंह , सुनीता , नेली तिर्की , मधु , रेशमा , सोनल, प्रकाश, राजेश सिंह, प्रधान लाल , हिमांशु , कृष्णा, सोनी यादव, सीमा यादव, सीमा चौबे, शर्मिला , दीपा, वंदना, पम्मी, रूबी, पूजा, प्रियंका, मनु , दीनानाथ शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।