17.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeNationalED की जद में आये हेमंत सोरेन, इस्तीफा दिया, चंपई सोरेन होंगे...

ED की जद में आये हेमंत सोरेन, इस्तीफा दिया, चंपई सोरेन होंगे नए सीएम

रांची : झारखंड में चल रही सियासी हलचल के बीच एक बड़ी खबर आई है. ईडी व सीएम हेमंत सोरेन के बीच चली सात घंटे की पूछताछ के बाद अंतत: सीएम को अपना पद छोड़ना पड़ा. ईडी ने सीएम को कस्टडी में ले लिया है. इस बीच हेमंत सोरेन राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं. अब नेतृत्व परिवर्तन की बारी है. 45 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया गया है. इधर, बहुत तेजी चले घटनाक्रम के बाद यह बात भी सामने आई कि झामुमो के सबसे वरिष्ठ विधायक और शिबू सोरेन के सबसे विश्वसनीय साथी चंपई सोरेन हेमंत सोरेन की जगह लेंगे. उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. चंपई सोरेन राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. मुख्यमंत्री आवास में बुधवार की रात हुई महागठबंधन विधायक दल की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया. वैसे खबर यह भी है कि डिप्टी सीएम की चर्चा भी उठी है.

अब राजभवन पर टिकी है सबकी निगाहें

बता दें कि सीएम के लिए बहुत तेजी से कल्पना सोरेन का नाम उछला था. पर बताया गया कि दुर्गा सोरेन के भारी दबाव के बाद संभवत: झामुमो की ओर से तेजी से चंपई सोरेन का नाम आगे किया गया. अब चंपई सोरेन को राज्यपाल कब बुलाते हैं, इसपर सबकी निगाहें राजभवन पर टिकी हुई है. वर्तमान में विधानसभा में संख्या बल 79 है. महागठबंधन में इस समय 45 विधायकों की संख्या है. संख्या बल के अनुसार नेतृत्व परिवर्तन के बाद सरकार आराम से अपना टर्म पूरा कर सकती है. मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि 43 विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंप दिया गया है. अब राज्यपाल नई सरकार की शपथ कब कराएंगे, ये भी एक फरवरी का पता चल जाएगाा.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments