26.1 C
Ranchi
Monday, May 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGomiaऑटो ( टेंपो ) पलटने से एक ही परिवार के पांच लोग...

ऑटो ( टेंपो ) पलटने से एक ही परिवार के पांच लोग हुयें घायल , दो को गंभीर चोट , सदर अस्पताल गुमला में भर्ती ।

गुमला जिला अंतर्गत सिसई थाना स्थित बरगांव ग्राम निवासी एक ही परिवार के पांच लोग एक ऑटो ( टेंपो ) में सवार होकर जशपुर ( छत्तीसगढ़ ) मेहमानी गये हुए थे , बुधवार रात्रि लगभग 8.30 बजे वापसी के क्रम में नेशनल हाईवे 23 स्थित संत इग्नासियूस स्कूल, सिसई रोड गुमला के समक्ष एकाएक एक व्यक्ति सड़क में दौड़ गया जिसे बचाने के क्रम में उक्त ऑटो ( टेंपो ) पल्टी हो गया और उक्त टेंपो में सवार 40 वर्षीय बबीता देवी और 22 वर्षीय अर्जुन गोप गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि अन्य तीन लोगों को मामूली चोटे आई हैं , जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से गुमला सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं जहां डॉक्टरों के देखरेख में उसका इलाज चल रहा हैं ।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments