17.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeNationalबाबूलाल मरांडी ने नये सीएम चंपाई सोरेन को हेमंत सोरेन नहीं बनने...

बाबूलाल मरांडी ने नये सीएम चंपाई सोरेन को हेमंत सोरेन नहीं बनने की सलाह दी

रांची : एक दिन के कंस्टीच्यूशनल ब्रेकडाउन के बाद झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन हो गया और शुक्रवार को चंपई सोरेन ने सत्ता की बागडोर संभाल ली. इस बीच भाजपा खामोश रही. लेकिन आज विधायक दल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने नये सीएम चंपाई सोरेन को शुभकामनाएं दीं. लेकिन यह भी नसीहत भी दे डाली. श्री मरांडी ने उन्हें जनहित में फैसला लेने और जनता की भलाई के लिए काम करने की सलाह दी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि चंपई सोरेन पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के नक्शेकदम नहीं चलेंगे. बैठक में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि चंपाई सोरेन के परिवार में आज उत्सव का माहौल है। श्री बाउरी ये भी जोड़ा कि परिवारवाद के खिलाफ भाजपा की लड़ाई ने उन्हें यह अवसर दिया है। इस कारण वे राज्य के सर्वोच्च पद पर बैठ पाए हैं। अब उन्हें इस अवसर का उपयोग राज्य की जनता की सेवा के लिए काम करना चाहिए।

 बैठक में ये लोग थे शामिल

बैठक में विधायक सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा,  बिरंची नारायण, ढुल्लू महतो, भानु प्रताप शाही, रामचंद्र चंद्रवंशी, जेपी पटेल, राज सिन्हा, मनीष जायसवाल, शशिभूषण मेहता, केदार हाजरा, अनंत ओझा, रणधीर सिंह, नीरा यादव, अपर्णा सेन गुप्ता, पुष्पा देवी, किशुन दास, केदार हाजरा, समरी लाल, कोचे मुंडा, आलोक चौरसिया, नारायण दास और अमित मंडल आदि उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments