25.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariउर्सूलाइन कॉन्वेंट स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया ग्रैंड पैरेंट्स डे

उर्सूलाइन कॉन्वेंट स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया ग्रैंड पैरेंट्स डे

खलारी/डकरा, 02 फरवरी : उर्सूलाइन कॉन्वेंट स्कूल खलारी में शुक्रवार को ग्रैंड पैरेंट्स डे बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई जिसे विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर जयन्ती के अलावा ग्रैंड पैरेंट्स के रूप में आए अतिथियों पीपी सिंह, बृजकिशोर प्रसाद, अनिता देवी और किरण देवी ने सामूहिक रूप से किया। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद सभी ग्रैंड पैरेंट्स का तिलक लगाकर एवं हाथों से बना हुआ ग्रीटिंग्स कार्ड देकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्ड पाकर वे काफ़ी प्रसन्न दिखे । स्वागत गान के पश्चात किंडरगार्टन के बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं महिला सशक्तीकरण पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया गया जिसे सभी ने सराहा और खूब तालियाँ बजाई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की छात्राओं द्वारा शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया गया जो काफ़ी आकर्षक रहा। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की शिक्षिका मिस नैना भर्ती कुजूर और मिस सृष्टि शिवा द्वारा दिया गया। वहीं प्राचार्य सिस्टर जयंती ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी ग्रैंड पैरेंट्स को विद्यालय आने के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि आप अपने जीवन के अनुभवों को अपने पोते – पोतियों , नाती – नातिनियों के साथ अवश्य साझा करें तथा उन्हें जीवन के मार्ग में आने वाली कठिनाइयों से लड़ने की प्रेरणा प्रदान करें। आपका अनुभव उनके जीवन में अवश्य काम आयेंगे तथा आपके दिये हुए संस्कार उन्हें सफलता प्राप्त करने में मदद करेंगे। कार्यक्रम का मंच – संचालन शिक्षिका मिस आरती प्रसाद और छात्र अभिषेक मिश्रा , मिस्कत शादाफ़, विजयाश्री सिंह और मिहिका राज द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ग्रैंड पैरेंट्स काफ़ी भावुक हो उठे तथा उन्होंने प्राचार्य सिस्टर जयन्ती को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज की पीढ़ी जब हमें कहीं भी बुलाती है तो हमें काफ़ी अच्छा लगता है और ऐसा लगता है कि हमारा महत्व इस उम्र में भी कम नहीं हुआ है। हम अपने आपको ख़ुशनसीब मानते है की जीवन के इस पड़ाव पर भी लोग हमारा आदर एवं सम्मान करते हैं ।
इस अवसर पर विद्यालय की उप-प्राचार्या सिस्टर नेली के अलावा सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments