हज़ारीबाग़ – आज बड़कागांव की विधायक अम्बा प्रसाद ने बीजेपी पर बड़ा प्रहार करते हुए कहा “हजारीबाग शहर में उप विकास आयुक्त के आवास के बगल में सरकारी पैसों के साथ साथ विभिन्न विधायक निधि का इस्तेमाल कर सिम्प्सन पार्क का निर्माण कराया गया है। इस निर्माण में विधायक निधि के उपयोग से संबंधित नियमों का पालन नहीं किया गया है। ग्रामीण विकास के विभागीय पत्रांक 1212 दिनांक 01.02.1999 द्वारा जारी आदेशानुसार विधायक निधि का प्रयोग विधायक की अनुशंसा पर संबंधित विधायक के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ही किया जा सकता है। परंतु इस पार्क के निर्माण में इस दिशा निर्देश को दरकिनार करते हुए अपने विधान सभा क्षेत्र के बाहर इस पार्क के लिए विधायक निधि का प्रयोग किया गया है। यदि भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को अपने क्षेत्र के बाहर पार्क बनाने की इतनी आवश्यकता थी तो उन्हें अपने वेतन से जनता की भलाई के लिए पैसे खर्च करना चाहिए था।भारतीय जनता पार्टी के विधायक अपने आप को नियमों के ऊपर मानते हैं। जो पैसे नियमानुसार उनको अपने क्षेत्र के अंतर्गत पिछड़े ग्रामीण इलाकों में खर्च करने चाहिए थे, उन्होंने वो राशि का दुरुपयोग करते हुए पार्क बनाने में खर्च कर दी।भारतीय जनता पार्टी के नेता विकास के नाम पर लोगों को ठगते आ रहे हैं। कोरोना महामारी में भी पीएम केयर्स फंड बनाकर उसको सरकारी ऑडिट से बाहर रख दिया गया ताकि उसके खर्च के बारे में पूछताछ ना की जा सके।परंतु लोग प्रश्न करने लगे हैं। इस पार्क के निर्माण में भी जनता प्रश्न पूछ रही है की उनके लिए खर्च होने वाली राशि किसी और क्षेत्र के लिए क्यों दे दी गई, और किस आधार पर कानून की अनदेखी की गई ? इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।जहां तक इस पार्क के विकास का प्रश्न है तो इस संबंध में मैं इसके रखरखाव के लिए अपने वेतन से 1 लाख का दान देने की घोषणा करती हूं ।