खलारी/डकरा। पुरनी राय में मुस्लिम समुदाय के द्वारा एक अहम बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुफ्ती मौलाना अजहर ने किया एवं संचालन इकबाल हुसैन ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से खलारी,मैक्लुस्कीगंज, डकरा,भूतनगर,पिपरवार,कल्याणपुर,बहेरा, हुटाप,चान्हों,बुढ़मू,रांची व मांडर आदि जगहों से लोग उपस्थित हुए। बैठक के दौरान शादी विवाह में फिजुल खर्चा,शादी को आसान बनाने,नशाखोरी से मुस्लिम समुदाय के लोगों को दूर रहने,मुस्लिम समुदाय के बच्चों को शिक्षित करने,आपसी सौहार्द बनाए रखने व साथ ही उर्दू शिक्षा अपने बच्चों को देने पर चर्चा की गई। वहीं मौके पर मुफ्ती मौलाना अजहर,अब्दुल्ला अंसारी व रांची से आए हुए आसिफ अंसारी ने बैठक में कहा कि अगर मुस्लिम समुदाय में ये सभी बातें मानेंगे तो मुस्लिम समुदाय हर जगह पर अपनी पहचान बना पाएंगे।साथ ही सभी जगहों से आए हुए बैठक में लिए हुए निर्णय पर आपसी सहमति जताई। बैठक में मुख्य रूप से हाजी जसीम, सुभान, तनवीर अंसारी, फिरोज आलम, अब्दुल्ला,नईम अंसारी,नसरुद्दीन अंसारी,आजाद अंसारी, शकील,गोल्डन अंसारी,नुरुल होदा, जियाउल, साजिबुल,हैदर,डॉ महमूद,आरिफ अंसारी, जमील अंसारी, मुस्ताक,गोलू अंसारी,परवेज आलम,महफूज अंसारी,समसूल होदा,शमीम अंसारी सहित खलारी व अन्य जगहों के नौजवान उपस्थित थे।