खलारी/डकरा। डीएवी स्कूल खलारी में मंगलवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें चंदन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड की एक टीम ने आग पर काबू पाने के विभिन्न उपायों का डेमो बच्चों के सामने दिया। उन्होंने आग की विभिन्न पाँच श्रेणियों ए, बी, सी, डी एवं ई के बारे में बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को गैस सिलेंडर में लगने वाली आग, शॉट सर्किट अथवा घरों में लगने वाली सामान्य आग से निपटने के गुर बच्चों को बताए। उन्होंने फायर एक्सटिंग्विशर के परिचालन का तरीका भी डीएवी खलारी के अध्यापकों और कर्मचारियों के बीच साझा किया। विद्यालय के प्राचार्य ने टीम का धन्यवाद किया और आशा व्यक्त की कि भविष्य में इस प्रकार के सार्थक प्रयास सीसीएल तथा विद्यालय प्रबंधन दोनों मिलकर करते रहेंगे ताकि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी मिले। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएँ और अध्यापक उपस्थित रहे।