14.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariसमाजवादी नेता हरिशंकर सिंह को सीसीएल मुख्यालय में दी गई श्रद्धांजलि

समाजवादी नेता हरिशंकर सिंह को सीसीएल मुख्यालय में दी गई श्रद्धांजलि

रांची/डकरा। जनता मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रखर समाजवादी नेता हरिशंकर सिंह को सीसीएल मुख्यालय के विचार मंच हाॅल में बुधवार को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में टूंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो,कांके विधायक समरीलाल, सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्षनाथ मिश्रा, निदेशक योजना एवं परियोजना बी सांई राम, जेबीसीसीआई सदस्य लखनलाल महतो, आलोक गुप्ता,एसके चौधरी, नवनीत कुमार,आरआर शर्मा, एसके गोस्वामी, एसके सिंह,शाहीद जमाल,पीके सिन्हा, संजय सिन्हा, अशोक कुमार,ज्योति कुमार,दीपक गिरि,कविता गुप्ता, अतानु चक्रवर्ती,आदिल हुसैन, शैलेन्द्र नाथ शाहदेव, सांसद प्रतिनिधि रवि सिंह, जगरनाथ साव,अनुप सिंह, उदय सिंह,अशोक शर्मा,दशरथ कुर्मी,विकास सिंह, गोल्टेन प्रसाद यादव, डीपी सिंह, पियूष कुमार सिंह,आशीष दुबे,निर्मल सिंह, आनंद सिंह, जगदीश महतो, उमेश प्रसाद, कंचन सिंह,विजय प्रताप, पुष्पक लाला आदि शामिल हुए.सभी ने हरिशंकर सिंह के तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। सभा की अध्यक्षता करते हुए सीसीएल सलाहकार समिति सदस्य कमलेश कुमार सिंह ने हरिशंकर सिंह के छात्र और राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला। निदेशक कार्मिक ने अपने संबोधन में कहा कि कोयला परिवार के लिए यह गौरव की बात है कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के छात्र आंदोलन से निकले बहुत लोगों ने देश और राज्य की सेवा की लेकिन हरिशंकर सिंह ने कोयला मजदूरों के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया। संचालन सीसीएल कल्याण समिति सदस्य सुखदेव प्रसाद और धन्यवाद ज्ञापन खान सुरक्षा समिति सदस्य रविन्द्र नाथ सिंह ने किया। इस अवसर पर उतम यादव,राजु पासवान, संग्राम सिंह,नवी मियां, जैनुल आबेदीन, महेंद्र सिंह, अशोक सिंह, धर्मेन्द्र सिंह टुन्नी, विक्रम सिंह सहित विभिन्न एरिया और मुख्यालय के दर्जनों लोग मौजूद थे।

  • हरिशंकर सिंह मेरे नेता थे: समरीलाल

कांके विधायक समरीलाल ने हरिशंकर सिंह के श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे हमलोगों के नेता थे और जब मैं राजनीति में आया तो उनसे बहुत कुछ सीखा.वे प्रखर समाजवादी और राष्ट्रवादी नेता थे।

  • ट्रेड यूनियन के संस्थान थे: मथुरा

हरिशंकर सिंह जैसे लोग अपने आप में ट्रेड यूनियन के संस्थान थे।युवा पीढ़ी को उनके जीवन यात्रा से सीखने की जरूरत है क्योंकि वर्तमान समय में ट्रेड यूनियन की राजनीति में गिरावट आने लगा है।

  • सीएमडी और कोल इंडिया चेयरमैन ने शोक व्यक्त किया

बाहर रहने के कारण सीसीएल सीएमडी डॉ वी वीरा रेड्डी शोक सभा में शामिल नहीं हो सके लेकिन उन्होंने कमलेश कुमार सिंह से बात कर अपनी संवेदना प्रकट की वहीं कोल इंडिया चेयरमैन ने भी दो दिन पहले अपनी संवेदना प्रकट की थी।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments