झारखंड में केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे), रांची विश्वविद्यालय के बाद आज विनोबा भावे विश्वविद्यालय में भी लोकपाल की नियुक्ति की गई। विनोबा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो रमेश शरण को विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति श्रीमती सुमन कैथरीन किसपोट्टा के द्वारा विश्वविद्यालय का लोकपाल नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति 3 साल तक होगी । लोकपाल की नियुक्ति छात्र समस्याओं के निष्पादन के लिए किया गया है। लोकपाल की नियुक्त करके छात्र शिकायत निवारण कोषांग का गठन करना होगा और नियम परीनियम के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। छात्रों की समस्याएं , उत्पीड़न, शोषण की सुनवाई लोकपाल करेंगे। इसका उद्देश्य है कि किसी संस्थान में पहले से ही नामांकित छात्रों और साथ ही ऐसे संस्थानों में प्रवेश को इच्छुक छात्रों की कतिपय शिकायतों के निवारण के लिए अवसर प्रदान करना एवं उसके लिए एक तंत्र स्थापित करना है। इससे छात्रों की शिकायतों का निवारण त्वरित गति से हो सकेगा।
News – Vijay Chaudhary