डकरा। जनता मजदूर संघ क्षेत्रीय कार्यालय डकरा में सोमवार को संघ के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष गोल्डन प्रसाद यादव एवं संचालन डीपी सिंह ने किया।
बैठक में आगामी 16 फरवरी को होने वाली देशव्यापी हड़ताल को लेकर रणनीति बनाई गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित जनता मजदूर संघ के सीसीएल अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की आर्थिक और औद्योगिक मजदूर विरोधी नीति के चलते देश की वर्किंग क्लास और आम जनता का जीना दूभर हो गया है। सरकार एक-एक करके सभी सार्वजनिक उद्योगों को बेच रही है विशेष कर कोयला उद्योग में कई खदानों को निजी मालिकों को दिया जा रहा है। बैठक में श्री सिंह ने कोयला उद्योग में एमडीओ मोड एवं प्रॉफिट शेयरिंग बेसिस पर खदानों को निजी हाथों में देने का विरोध किया एवं आगामी हड़ताल को सफल करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय चौहान, रविंद्र उरांव, गणेश ठाकुर शर्मा, वीरेन पासवान, बूटन चौहान, बिरजू लोहार, गुल्फी देवी, तपेश्वर कुमार यादव, टेक लाल महतो, चंदन कुमार सिंह, बंसी राम, शमीम अख्तर, उमेश कुमार, सुधीर कुमार चौहान, अमिताभ बच्चन इत्यादि लोग मौजूद थे।