26.1 C
Ranchi
Friday, April 11, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariहुटाप मोड़ में इत्तेहादे मिल्लत कमेटी की कि गई बैठक

हुटाप मोड़ में इत्तेहादे मिल्लत कमेटी की कि गई बैठक

खलारी। मुस्तफा नगर हुटाप मोड़ में इत्तेहादे मिल्लत कमेटी में एक अहम बैठक की गई। बैठक तहरीके बेदारी के बैनर तले  अब्दुल जलील के अध्यक्षता मे की गई। बैठक में सदर व सेक्रेटरी और तमाम मेंबरान मौजूद थे। जिसमें शादी ब्याह में फिजूल खर्च,ढोल ताशा,फटाका,वफे सिस्टम खाना सख्त मनाही कि गई साथ ही अन्य नियमों को भी लागू की गई। बैठक में कमेटी ने सभी नियमों को पास कर दिया। साथ ही बैठक में इमाम नदीम व सदर अकबर अंसारी ने कहा कि कमेटी की तरफ से  शराब जुआ, नशाखोरी, चोरी आदि चीजों से नहीं मानते हैं तो कमेटी से बर्खास्त कर दिया जाएगा। मौके पर सेक्रेटरी महफूज अंसारी,परवेज अंसारी,हाफिज मोहम्मद,

सरफराज आलम, वार्ड सदस्य अख्तर अंसारी,एहसान अंसारी,साबिर अंसारी,नौशाद अंसारी,अशरफ अंसारी के अलावे गांव के लोग मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments