35 C
Ranchi
Wednesday, May 14, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariचाणक धौड़ा में दो घरों में हुई चोरी, लोगों ने पुलिस से...

चाणक धौड़ा में दो घरों में हुई चोरी, लोगों ने पुलिस से रात्री पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की

खलारी। खलारी थाना क्षेत्र स्थित चाणक धौडा निवासी शकील अंसारी एवं एजाजुल अंसारी के घर में सोमवार की देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। मंगलवार की सुबह जब घर वाले उठे तो घर में समान बिखरा हुआ पाया जिसके बाद लोगों ने खलारी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एएसआई अखिलेश सिंह अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और चोरी की घटना की जानकारी ली। इधर घटना के संबंध में शकील अंसारी एवं हसन अंसारी ने बताया कि रात साढे दस बजे घर में लोग अपने अपने कमरे में खाना खाकर सोने चले गए थे। जब सुबह उठ कर देखा तो पाया कि कमरे का सामान बिखरा पड़ा है। वहीं दीवर टंगी पैंट की जेब से नकदी समेत घर में रखा मोबाइल व घरेलू सामान की चोरी कर ली गई है। दोनों भुक्तभोगियों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ खलारी थाना में मामला दर्ज किया है। वहीं आसपास के लोगों बताया कि कुछ दिनों पूर्व भी एक घर और एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। जिसमें चोरों ने घरों से नगदी समेत मोबाइल तथा घरेलू काम के सामानों को चुरा लिया था। लोगों ने खलारी पुलिस से क्षेत्र में रात्री पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments