28.7 C
Ranchi
Wednesday, May 14, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghलघु उद्योग भारती, रामगढ़ इकाई द्वारा निःशुल्क व्हील चेयर- सह- श्रवण यन्त्र...

लघु उद्योग भारती, रामगढ़ इकाई द्वारा निःशुल्क व्हील चेयर- सह- श्रवण यन्त्र वितरण समारोह का हुआ आयोजन

बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सांसद मनीष जायसवाल, क्षेत्र के 125 दिव्यांगों को व्हील चेयर और 51को श्रवण यन्त्र किया भेंट

लघु उद्योग भारती, रामगढ़ इकाई द्वारा रामगढ़ शहर के होटल शिवम इन सभागार में मंगलवार को आयोजित व्हील चेयर- सह- श्रवण यन्त्र के निःशुल्क वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुए और इस क्षेत्र के कुल 125 दिव्यांगों को व्हील चेयर और 51 दिव्यांगों को श्रवण यन्त्र भेंट किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव सह प्रांतीय प्रभारी इन्द्र अग्रवाल, सम्मानित अतिथि पूर्व आईपीएस निर्मला कौर, एफजेसीसीआई परेश गट्टानी, ज्योति कुमारी, प्रांतीय अध्यक्ष विजय छापरिया ,प्रांतीय महामंत्री विजय मेवाड़, अध्यक्ष अनिल गोयल, सचिव अखिलेश सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रवीण झा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

लघु उद्योग भारती, रामगढ़ इकाई ने कोविड काल से लेकर समाज के विभिन्न जरूरतमंदों की सेवा के साथ विशेषकर दिव्यांगों की सहायत की लिए लगातार कार्य करती है साथ ही उद्योग हित- राष्ट्रीय हित के लक्ष्य पर सराहनीय कार्य करती है ।

इस कार्यक्रम का सभी अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर, मां भारती और भगवान विश्वकर्मा जी की तस्वीर पर पुष्पार्पण कर नमन करते हुए कार्यक्रम का आगाज किया गया। मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल जी के जीवन परिचय पर संक्षिप्त प्रकाश श्री विजय मेवाड़ जी ने डाला। कार्यक्रम में मंच संचालन बरूण बगड़िया जी और धन्यवाद ज्ञापन पीयूष गोयल ने किया ।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल जी ने कहा कि दिव्यांगता ईश्वर का एक विशेष उपहार है। लघु भारती इकाई, रामगढ़ ने समाज के ऐसे वर्ग पर अपना सेवा कार्य फोकस किया है जिन्हें समाज से सालोंभर सहयोग की अपेक्षा रहती है। दिव्यांगों के दुःख-सुख और इनके मानसिक शसक्तता के लिए हम सभी को सदैव खड़े रहने की जरूरत है। इन्हें यह विश्वास दिलाना कि आवश्यकता है कि आपके देखभाल और सहयोग के लिए संपूर्ण मानवता आपके साथ है। दिव्यांगों के हितार्थ अभी मेरे पहल पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के हजारीबाग और रामगढ़ परिसदन सभागार में भारत सरकार की कंपनी के सहयोग से एक कैंप लगा था जिसमें उनका परीक्षण किया गया है संभवतः इस महीने के अंत तक उनके जरूरत के अनुरूप उन्हें उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। दिव्यांगों को सरकार द्वारा निर्धारित 80% दिव्यांगता होने पर ही मोटराइज्ड व्हील चेयर दिया जाता है लेकिन समय गतिशील है और समय के अनुरूप दिव्यांगों की सुविधा के उपकरणों में भी अपग्रेड की जरूरत है। हम प्रयासरत है कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के शत- प्रतिशत दिव्यांग जनों को बैटरी संचालित मोटराइज्ड व्हील चेयर उपलब्ध कराया जाय और इस दिशा में सकारात्मक कार्य शुरू है जल्द ही इसका सुखद परिणाम भी दिखेगा और दिव्यांग जनों को बड़ी राहत मिलेगी। लघु उद्योग भारती रामगढ़ इकाई का कार्य मानवता के हित में बेहद प्रेरक है और समाज के अन्य समूह या वर्गों को भी ऐसे प्रेरक कार्य से प्रेरणा लेकर कदम बढ़ाना चाहिए ।

सांसद- विधायक ने रामगढ़ में डीएमएफटी मद के साढ़े तीन करोड़ की विकास योजनाओं का रखा आधारशिला, रामगढ़ ओल्ड सदर अस्पताल में बनेगा नया अस्पताल भवन*

हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने मंगलवार को अपने रामगढ़ दौरे के क्रम में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक ममता देवी की उपस्थिति में साढे तीन करोड़ की विकास योजनाओं का आधारशिला रखा। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 07 स्थित पोचरा, बुजुर्ग जमीरा में 98 लाख रुपए की लागत से अपर पोचरा में राजू साव के घर से सरना होते हुए विक्रम यादव के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का सांसद- विधायक ने नारियल फोड़कर, शिलापट्ट का आवरण कर और फीता काटकर किया। यहां यह दूसरे फेज में 800 मीटर सड़क निर्माण का कार्य होने है। इससे पहले ही यहां प्रथम फेज में 800 मीटर सड़क निर्माण का कार्य डीएमएफटी मद से किया जा रहा है। इस पथ निर्माण कार्य की मांग इस क्षेत्र के लोगों के लिए एक पुरानी मांग थी और जनहित में यह बेहद आवश्यक भी थी। सड़क निर्माण होने से स्थानीय लोगों को बड़ी सहूलियत होगा। मौके पर सांसद मनीष जायसवाल जी ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है जो निरंतर जारी रहता है लेकिन आप जहां रहते हैं वह क्षेत्र कैसा वह बेहद जरूरी है। रामगढ़ में छावनी परिषद और नगर परिषद की व्यवस्था एक साथ चलने से क्षेत्र के विकास में कई अवरुद्ध स्थिति उत्पन्न हो रही थी लेकिन डीएमएफटी मद का उपयोग छावनी परिषद में शुरू होने से क्षेत्र का समुचित विकास संभव हो सकेगा ।

तत्पश्चात रामगढ़ ब्लॉक मोड़ के समीप स्थित पुराना रामगढ़ सदर अस्पताल कैंपस में डीएमएफटी मद की राशि करीब ढाई करोड़ की लागत से यहां पतरातु बस्ती में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नए भवन के निर्माण कार्य का शुभ शिलान्यास हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और रामगढ़ विधायक ममता देवी ने संयुक्त रूप सेनारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया। यहां पुराना सदर अस्पताल के सभी जर्जर भवनों को तोड़कर नया डबल स्टोरी भवन का निर्माण होगा। ऐसे विकास से क्षेत्र के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी ।

रामगढ़ के दो शोकाकुल परिवारजनों से मिले सांसद

रामगढ़ दौरे के क्रम में सांसद मनीष जायसवाल ने मंगलवार को रामगढ़ के भाजपा कार्यकर्ता रोबिन गुप्ता के पिता सह रामगढ़ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्व.राम प्रसाद साव के ब्रह्मभोज सह श्रद्धांजलि सभा में उनके रामगढ़ के सौदागर मोहल्ला न्यू कॉलोनी स्थित आवास पहुंचकर गहरा शोक संवेदना जताया और ईश्वर से मृत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं शोकाकुल परिवारजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की। उसके बाद रामगढ़ के लोहार मोहल्ला स्थित पत्रकार अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा के निधन पर उनके घर पहुंचकर गहरा शोक जताया और ईश्वर से मृत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को इस विकट दुःख से उबरने हेतु अदम्य साहस प्रदान करने की कामना की ।

मौके पर ये गणमान्य लोग रहें मौजूद

उक्त अवसर पर सांसद मनीष जायसवाल के साथ विशेषरूप से रामगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, रामगढ़ भाजपा जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस, मांडू विधानसभा क्षेत्र की सांसद मीडिया प्रतिनिधि रीमा कुमारी, रामगढ़ जिला उपाध्यक्ष रंजन सिंह फौजी उर्फ छोटन सिंह, रामगढ़ नगर अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव,
रामगढ़ नगर मंडल सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह, राजद नेता रमेश यादव, आजसू नेता कमलेश यादव, भाजपा नेता महेश चौधरी, मणिशंकर ठाकुर विनीत यादव, राजेश गुप्ता, शंकर ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

न्यूज़ – विजय चौधरी 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments