खलारी। खलारी कोयलाचंल सहित आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। क्षेत्र के कई स्कूलों में भी माता सरस्वती की पूजा की गई। लोग श्रद्धा भाव से मां सरस्वती की पूजा किए। विद्यार्थियों ने मां सरस्वती को पुष्पांजलि दी। शाम को पुनः आरती की गई। बच्चों, किशोरों में पूजा को लेकर काफी उत्साह था। बसंतोत्सव में अनेक महिलाएं पीला परिधान पहनी। वहीं लोग क्षेत्र में बनाए गए पंडालों में घूम-घूम कर माता का दर्शन किए। कई जगहों पर बने पण्डालों में मां सरस्वती की आकृशक प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है। क्षेत्र साईनगर, गुलजारबाग, श्रीजानकी रमण मंदिर, चदरा धौड़ा, महावीरनगर, खलारी बाजारटांड़, नया धौड़ा, ठाकुर धौड़ा, धमधमिया, करकट्टा, हेसालोंग, लपरा, डकरा, डकरा बी-टाइप, डकरा बी-टाइप, मोहननगर, केडीएच, बरटोला, सुभाष नगर, चुरी कॉलोनी, एसीसी कॉलोनी सहित कई जगहों पर माता सरस्वती की प्रतिमा रखकर पूजा की गई। गुरूवार को अधिकतर प्रतिमाएं विसर्जित कर दी जाएंगी।