14.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariसंयुक्त मोर्चा ने डकरा एवं पूरनाडीह परियोजना में 16 फ़रवरी को राष्ट्रव्यापी...

संयुक्त मोर्चा ने डकरा एवं पूरनाडीह परियोजना में 16 फ़रवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को ले की गेट मीटिंग

खलारी। एनके एरिया के डकरा एवं पूरनाडीह परियोजना में बुधवार को संयुक्त मोर्चा के द्वारा आगामी 16 फ़रवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर गेट मीटिंग किया गया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता प्रेम कुमार एवं संचालन शैलेश कुमार ने किया। गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के मजदूर किसान विरोधी नीतिओं के चलते आज देश के मध्यम वर्गीय एवं वर्किंग क्लास का जीना दुभर हो गया है। सरकारी उपक्रमों एवं पब्लिक  सेक्टरों को कौड़ियों के मोल बेचा जा रहा है, महंगाई चरम सीमा पर है, कोलियरियों का निजीकरण किया जा रहा है, मेडिकल अनफिट एवं मृत्यु के पश्चात मिलने वाली नौकरियों को रोकने की तैयारी चल रही है, कर्मचारियों के महिला आश्रितो को लाईव रोस्टर पर नही रखा जा रहा है, कोलियरियों में नई बहाली पर रोक लगाया जा चुका है, एमडीओ मोड एवं रिविन्यू शेयरिंग के फार्मूले पर नई खदाने निजी कम्पनियों को देने की तैयारी चल रही है, चार मजदूर विरोधी श्रम कोड सख्ती से लागू करने के लिए सरकार दबाव बना रही है, गैर मंजूरवा जमीन एवं जंगल झार जमीन पर नौकरी देना बंद कर दिया गया है, ठेका मजदूरों को हाई पावर कमिटी का मजदूरी भुगतान नही किया जा रहा है, पोस्ट रिटायर्डमेंट मेडिकल बेनिफिट एवं पेंशन के फंड को मजबूत नही बनाया जा रहा है। कहा गया कि इस तरह कोयला उद्योग के 13  मुद्दे एवं राष्ट्रीय स्तर के 15 मुद्दों को हासिल करने के लिए यह देशव्यापी हड़ताल किया जा रहा है। अपने उद्योगों की रक्षा एवं मिले हुए अधिकारों की सुरक्षा के लिए मजदूरों से हड़ताल करने के लिए अपील किया गया। गेट मीटिंग में गोल्टेन प्रसाद यादव, डीपी सिंह, कृष्णा चौहान, टूपा महतो एवं दोनों परियोजना के अध्यक्ष और सचिवों ने अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर दोनो परियोजनाओं के सैकड़ो मजदूर उपस्थित थे।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments