हजारीबाग। हजारीबाग शहर के बीचों बीच स्थित के पुराने समाहरणालय परिसर में स्थित हजारीबाग प्रेस क्लब के नए भवन में भव्य तरीके से प्रतिमा स्थापित कर मां सरस्वती की पूजा हुई। बुधवार को भव्य रूप से पूजा अर्चना की गई। गुरुवार को मां शारदे की विदाई यात्रा निकाली गई। इससे पूर्व भंडारे का आयोजन किया गया, लोगों ने पहले चूड़ा, गुड़ और बुंदिया का प्रसाद ग्रहण किया फिर मां को चढ़ाए खिचड़ी भोग को सैकड़ों लोगों ने खाया। उसके बाद पत्रकारों ने मां शारदे की प्रतिमा को माथे पर लेकर अबीर गुलाल उड़ाते विसर्जन यात्रा निकाला। विसर्जन यात्रा पुराना समाहरणालय से निकल झील पहुंचा, वहां पूजा अर्चना कर पूरे विधि विधान से मां की प्रतिमा को जल में विसर्जित किया गया। इस दौरान पूरे रास्ते पत्रकार ढोल और शंख के धुन पर थिरकते और माता के जयकारा करते रहे। ढोलक की धुन और शंख आवाज से पूरा क्षेत्र भक्ति के सागर में गोता खाते रहा। पूजा को लेकर पत्रकारों के समूह हजारीबाग प्रेस क्लब के पदाधिकारी और सदस्यों में खासा उत्साह देखा गया। बड़े ही प्रेम और श्रद्धा के साथ यहां पहुंचे अतिथियों का सत्कार सभी ने किया। गुरुवार को झामुमो के वरिष्ठ नेता डॉ कमल नयन सिंह, भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद, अजय गुप्ता, गणेश कुमार सिट्टू, प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत कुमार, गुलमोहर कॉलेज के निदेशक संजय कुमार, कांग्रेस के अवधेश सिंह, वीरेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में राजनीतिक दल के नेता और क्षेत्र के समाजसेवी प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। बुधवार को भी सांसद जयंत सिन्हा, विधायक मनीष जायसवाल, जीप चेयरमैन उमेश मेहता, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह, श्रद्धानंद सिंह, सदर एसडीपीओ कुमार शिवाशिष, सदर थाना प्रभारी ललित कुमार, पूर्व डिप्टी मेयर आनंद देव, भाजपा नेता बटेश्वर मेहता, भैया अभिमन्यु, शिवलाल महतो, आरोग्यम अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा, हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष करण जायसवाल, समाज सेवी टुनटुन सिंह समेत शहर के कई गणमान्य पूजा में शरीक होकर प्रसाद ग्रहण किया और पत्रकारों के आयोजन की तारीफ की। यहां के पूजन उत्सव में सबसे बड़ी विशेषता रही की बिना किसी गाजे-बाजे और साउंड के इको फ्रेंडली मूर्ति के साथ पूजन हुआ। पारंपरिक ढोल-ताशे के वादन से यहां अतिथियों का स्वागत किया गया।
News – Vijay Chaudhary