31.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKodermaतिलैया थाने में नये थाना प्रभारी के रूप में विनय कुमार ने...

तिलैया थाने में नये थाना प्रभारी के रूप में विनय कुमार ने किया पदभार ग्रहण ।

कोडरमा : तिलैया थाने में नये पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी के रूप में विनय कुमार ने शुक्रवार की शाम को अपना योगदान दिया। इसके पूर्व उन्होंने निवर्तमान थाना प्रभारी विनोद कुमार से पदभार लिया। पदभार ग्रहण के बाद थाना प्रभारी विनय कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से शहर को अपराध मुक्त बनाने के साथ- साथ विधि व्यवस्था नियंत्रण करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके अलावा शहर में भय मुक्त वातावरण, शांति और सुरक्षित माहौल बनाये रखने का प्रयास हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुनना और उसका अनुसंधान कर त्वारित उसका निवारण करना उनका लक्ष्य में शामिल रहेगा। जिले में पदभार ग्रहण करने के पूर्व थाना प्रभारी विनय कुमार जमशेदपुर के मानगो में बतौर थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित थे।

News – Praveen Kumar.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments