खलारी/डकरा : रैयत विस्थापित मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को नए खलारी थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह एवं अंचलाधिकारी प्रणव कुमार अम्बष्ट से मुलाकात की तथा उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। साथ ही दोनों पदाधिकारियों से आग्रह भी किया कि खलारी प्रखंड की जनता के साथ समन्वय स्थापित कर विकास एवं जनहित में कार्य किये जायें , जिसमें मोर्चा के द्वारा हर संभव सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, रंथू उरांव,जालिम सिंह,नरेश गंझु, विनय खलखो,रामलखन गंझू, अमृत भोगता, प्रभाकर गंझु,दामोदर गंझु, शिवनारायण लोहरा,रामधारी गंझू सहित कई लोग उपस्थित थें।
News – Kumar Prakash