23.1 C
Ranchi
Friday, April 18, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariपुरनाडीह कॉलोनी में डांस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ।

पुरनाडीह कॉलोनी में डांस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ।

खलारी/डकरा : पुरनाडीह कॉलोनी धमधमिया में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन तुमांग पंचायत के मुखिया संतोष कुमार महली के द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बच्चों के द्वारा बारी बारी से एकल एवं ग्रुप डांस की प्रस्तुति की गई । वही डांस प्रतियोगिता में उपस्थित जज के द्वारा प्रतियोगिता में प्रस्तुति के बुनियाद पर उन्हें अंक दिए गए। जिनके आधार पर प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पद घोषित कर उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिद्धिका कुमारी और सत्यम साव,द्वितीय स्थान अनन्या यादव एवं तृतीय स्थान पर प्रतीक गंझू रहे। वही चित्रकला प्रतियोगिता में अनुशिका कुमारी,माही कुमारी,मौसम कुमारी को पुरस्कृत किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को भी मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन में समिति के अध्यक्ष रमेशर भोगता, सरजू सिंह,ध्वजा राम धोबी,जितेंद्र यादव,संजय राम,अर्जुन गंझू, मनोज साव,नंदू प्रजापति,राकेश कुमार, बंधन गंझू,रवि कुमार, रजनीश प्रजापति, अनुराग,आशीष,पवन,करण, श्रवण,गोलू,टिचकुले,युवराज आदि का सराहनीय योगदान रहा।

News – Kumar Prakash

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments