खलारी/डकरा : तुमांग पंचायत भवन में शुक्रवार को पंचायत स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन ग्राम प्रधान गणेश पाहन की अध्यक्षता में की गई।।इससे पूर्व एक सप्ताह तक सोशल ऑडिट टीम के द्वारा सभी योजनाओं का ऑडिट किया जा रहा था। इस अवसर पर ज्यूरी टीम में सहदेव महली,प्रेम साहू,नवीन टोप्पनो,मोनिका देवी आदि शामिल थे।जनसुनवाई के दौरान जिन सभी 11 योजनाओं में बोर्ड नही लगाया गया था, उनमें सात दिनों के अंदर बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया।वही 42 योजनाओं में मापी पुस्तिका भी नहीं लगाए गए थे, जिन पर अविलंब मापी पुस्तिका लगाने के निर्देश दिए गए। 32 योजनाओं में तीन चरणों का फ़ोटो लगाएं नही गए थें जिन पर फोटो लगाने के निर्देश दिया गए साथ ही कई योजनाएं अपूर्ण थी। अपूर्ण योजनाओं पर जुर्माना लगाते हुए निर्धारित समय पर योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। ऐसा नही करने पर मनरेगा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।इस मौके पर मुखिया संतोष कुमार महली,पंचायत सेवक परीक्षित महतो,रोजगार सेवक मनीलाल उरांव,बसंत महतो,उपेंद्र राम,सुखदेव मुंडा,विकी मुंडा,सतीश कुमार, अरविंद, जगदीश कुमार,अमित कुमार,प्रदीप कुमार सिंह,गोविंद मेहता,सुनील कुमार,प्रदीप कुमार,किशुन मुंडा,पंकज मुंडा,रामलगन मुंडा,अशोक राम,अनिल साहू, मो अलीमुद्दीन अंसारी, बुटिया गंझू, मंगरी देवी,सुनीता देवी,अनिता कुमारी,बुधनी देवी,फुलवा देवी,बसंती टोप्पो,फूलकुमारी देवी,सुनीता देवी,शीला देवी,शोभा देवी,सबिता देवी,पारो देवी,आरती देवी,कोशल्या देवी,किरण देवी,रीना देवी सहित कई लोग उपस्थित थें।
News – Kumar Prakash