30.1 C
Ranchi
Wednesday, April 16, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariमोहननगर में आस्था मोटर का उदघाटन

मोहननगर में आस्था मोटर का उदघाटन

डकरा। मोहननगर बूढ़ी मां मंदिर के समीप शनिवार को आस्था मोटर का उदघाटन किया गया।रैयत विस्थापित मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया।उसके बाद अतिथियों ने बिक्री की गई एक ग्राहक को कार की चाभी सौंपा।संचालक रवि सिंह भोगता ने बताया कि इस आस्था मोटर के माध्यम से पुराने गाड़ियों की खरीद बिक्री किया जाएगा साथ ही गाड़ियों के फाइनेंस एवं लाइसेंस बनाने का भी काम किया जाएगा।इस मौके पर झामुमो नेता प्रदीप भोगता,रामलखन गंझू, रमेश चौहान, दसरथ तुरी,केदार तुरी,धर्मेंद्र सिंह,प्रदीप जेना, पवन गंझू,सोनू साव,अखिलेश प्रसाद,सनुप बैठा सहित कई लोग मौजूद थे।

News – Kumar Prakash

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments