डकरा। रैयत विस्थापित मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने एक बयान जारी कर कहा है कि मधुकॉन कंपनी अपनी मनमानी कर रैयत विस्थापित की उपेक्षा कर रही है जिसे मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगा। मोर्चा के तरफ से उन्होंने कहा कि सबसे पहले रिहायशी कॉलोनी के अंदर मधुकॉन कंपनी का कार्यालय है जिसका विरोध किया जा रहा है।क्योंकि सीसीएल का सभी कार्यालय कॉलोनी से बाहर अलग हट कर है जबकि मधुकॉन कंपनी का कार्यालय कॉलोनी के अंदर बनाया गया है। जिसपर मोर्चा ने कहा कि कार्यालय को कॉलोनी से बाहर बनाया जाय। वही मधुकॉन में स्थानीय रैयत विस्थापित की अनदेखी कर बाहरी लोगों को ठेकेदारी एवं रोजगार देने का काम किया जा रहा है इस अनदेखी को मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगा और मधुकॉन कंपनी के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगा। कहा कि मधुकॉन कंपनी के कुछ अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के कारण स्थानीय रैयत विस्थापित को रोजगार नही देकर बाहर से लोगों को लाकर काम देने का कार्य कर रहे हैं जिसके कारण रैयत विस्थापित में आक्रोश व्याप्त है। ऐसी सूरत में इतनी बड़ा सायलो प्रोजेक्ट अधूरा रह जाएगा।
News – Kumar Prakash