19.1 C
Ranchi
Tuesday, December 3, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariमयूरी महिला समिति ने स्कूल में खेल सामग्री का किया वितरण ।

मयूरी महिला समिति ने स्कूल में खेल सामग्री का किया वितरण ।

खलारी : विद्या सागर प्राथमिक विद्यालय के.डी.एच में एनके एरिया मयूरी महिला समिति के द्वारा खेल सामग्री का वितरण किया गया। समिति की अध्यक्षया भावना कुमार सहित समिति के सदस्यों ने इस सामाजिक क्रिया को संबोधित करते हुए स्कूल के विद्यार्थियों के बीच खेल सामग्री में क्रिकेट सेट, कैरम, फुटबॉल, लूडो आदि का वितरण कर विद्यार्थियों को खेलने के लिए उत्साहित किया। इससे पूर्व समिति के सदस्यों का स्कूल की प्रिंसीपल मंजू सिंह ने सामूहिक पहल को स्वागत किया और समर्थन जताया। साथ ही स्कूली बच्चों के द्वारा अतिथियों के स्वागत में नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। समिति की अध्यक्ष भावना कुमार ने बताया कि सीसीएल अर्पिता महिला मंडल के मार्गदर्शन में एनके एरिया मयूरी महिला समिति क्षेत्र के गरीब,जरुरतमंद लोगो को सहयोग करने का कार्य करती है। इस मौके पर मधुमति सिंह,शोभा कुमारी, उषा सिन्हा, ज्योति भारद्वाज, राजेश्वर प्रसाद,राजेश, अरुणा सिंह सहित महिला समिति के सदस्य मौजूद थे।

News – Kumar Prakash.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments