25.1 C
Ranchi
Wednesday, December 4, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह विधायक ने 39 करोड़ की फोरलेन सड़क योजना का शिलान्यास किया

गिरिडीह विधायक ने 39 करोड़ की फोरलेन सड़क योजना का शिलान्यास किया

गिरिडीह : गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सोमवार को उपनगरी पचम्बा के ऐतिहासिक नर्मदा धाम में 39 करोड़ की लागत से प्रस्तावित साढ़े पांच किलोमीटर फोरलेन सड़क योजना का शिलान्यास किया। इस दौरान जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह, जेएमएम नेता शाहनवाज अंसारी, सईद अख्तर, लड्डू बगेड़िया, अनिल गुप्ता समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग इस शिलान्यास में जुटे थे।

फोरलेन के निर्माण से गिरिडीह से पचम्बा का आवागमन बेहतर होगा : सोनू

मौके पर विधायक सोनू ने कहा कि राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इस योजना को धरातल पर उतारा गया। आगे बेहतर काम होना जरूरी है इस पर स्थानीय लोगों की निगरानी भी जरूरी है। विधायक सोनू ने कहा कि नेताजी चौक से लेकर तेलोडीह तक 39 करोड़ के लागत से फोरलेन का निर्माण होने से गिरिडीह से पचम्बा का आवागमन बेहतर होना तय है। कहा कि साढ़े पांच मीटर सड़क का चौड़ीकरण होना है। इधर प्रस्तावित योजना के शिलान्यास में जेएमएम नेताओं के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग जुटे थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments