गुमला में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर रोबोट जतरा और विज्ञान केंद्र का लोकार्पण
गुमला – गुमला मुख्यालय अवस्थित विज्ञान केंद्र के सुन्दरीकरण उपरांत हेतु दिनांक 28 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर इसका लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल से जिला प्रशासन द्वारा गुमला रोबोट जतरा का आयोजन किया जाएगा। इस गतिविधि के तहत रोबो रेस तथा रोबो फाइट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। उक्त कार्यक्रम के तहत कुल छह विद्यालय के 60 छात्र छात्राओं को गुमला पॉलिटेक्निक में प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। जहां पॉलिटेक्निक के शिक्षक एवं छात्रों के मार्गदर्शन में बच्चे कार्य कर रहें है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. वसीम अहमद द्वारा आज गुमला पॉलिटेक्निक में अभ्यासरत छात्र छात्राओं से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया गया तथा कार्य प्रगति की भी समीक्षा की गई।
पॉलिटेक्निक के प्रिंसीपल तथा एडमिन हेड द्वारा अपने मार्गदर्शन में रोबोट और ट्रैक निर्माण संबंधित कार्य कराए जा रहे हैं। उनके द्वारा बताया गया कि 25 फरवरी तक पॉलिटेक्निक में प्रशिक्षण और निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा। 26 एवं 27 फरवरी को जिला विज्ञान केंद्र में ट्रैक अधिष्ठापित कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
जिला विज्ञान केंद्र में रंग रोगन तथा साफ सफाई का कार्य अपने अंतिम चरण में चल रही है। युद्धस्तर पर काम करते हुए सम्बन्धित सभी मॉडल एवं ट्रैक इंस्टाल हेतु आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त गुमला द्वारा जिले के सभी जनसामान्य को 28 फरवरी को विज्ञान केंद्र में आमंत्रित किया गया है। लोकार्पण उपरांत यह विज्ञान केंद्र सभी स्तरों पर विज्ञान के प्रचार प्रसार में सहायक सिद्ध होगा तथा स्कूली बच्चों सहित सभी जन सामान्य यहां भ्रमण कर सकेंगे।
News – गनपत लाल चौरसिया