गुमला – आज जिले के सभी पंचायतों के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजित किया गया। जिसमें 50 वर्ष की आयु पूरा कर चुकी सभी वर्ग की महिलाएं तथा 50 वर्ष की आयु पूरा कर चुके एसटी/एससी वर्ग के बड़ी संख्या में पुरुषों ने आवेदन किया। पिछले 2 दिनों से लगाए गए शिविरों में अब तक 11 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। एवं लगातार तीन दिनों से लगाए गए शिविरों में सैंकड़ों की संख्या में लाभुकों की भीड़ देखने को मिली। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ललन कुमार रजक ने भी विभिन्न पंचायतों में लगे शिविरों का औचक निरीक्षण करते हुए वहां हो रहे कार्यों की पुष्टि की।
जिला सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक ने कहा कि योग्य लाभुक सर्वजन पेंशन योजना का लाभ जरूर लें। सरकार के निर्देश पर सभी पंचायत भवनों में यह विशेष शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 20 फरवरी से 22 फरवरी तक लगाए जाने वाले शिविर की अंतिम तिथि को विस्तारित करते हुए 23 फरवरी तक कर दी गई है। अतः कल ( शुक्रवार) को भी जिले के सभी प्रखंडों के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा । इसके बाद भी छूटे हुए योग्य लाभुक संबंधित पंचायत भवन में आवेदन जमा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना गरीब एवं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के हित में है।
News – गनपत लाल चौरसिया