गुमला – सदर अस्पताल गुमला के प्रसव गृह ( डिलीवरी ) वार्ड में आश्चर्य किन्तु सत्य। एक महिला ने एक के बाद एक लगातार, तीन बच्चों को जन्म दिया। जिसमें दो लड़की और एक लड़का है। जच्चा-बच्चा दोनों स्वास्थ्य और तंदुरुस्त है। बताया जाता है कि गुमला जिला अंतर्गत कामडारा थाना स्थित पांडूलॉया ग्राम निवासी गोविन्द गोप की गर्भवती पत्नी प्रीति कुमारी को बीते रात एकाएक प्रसव से संबंधित दर्द उठा। तब उसे आनन फानन में इलाज हेतु उसे बसिया कोनबीर उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लियें गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पहुंचते ही गुमला सदर अस्पताल की महिला डॉक्टर और नर्स की देखरेख में इलाज प्रारंभ किया गया और एक के बाद एक , कुल तीन बच्चों को प्रीति कुमारी ने जन्म दिया।
जानकारी मिलते ही पूरे सदर अस्पताल गुमला में खुशियों की लहर फैल गई। बच्चों को देखने और शुभकामनाएं देने के लिए तांता लग गई और सुबह होते ही सदर अस्पताल से बाहर गुमला नगर के कई लोग पहुंचकर बच्चों को देखा और शुभकामनाएं दी।
News – गनपत लाल चौरसिया