501 कलश यात्रा, 12 घंटे का अखंड कीर्तन और भंडारे के आयोजन के साथ जिसमें लगभग हजारों भक्तों द्वारा प्रसाद ग्रहण कर श्री शिव मंदिर का प्रथम वर्षगांठ महोत्सव संपन्न किया गया।
गुमला – गुमला सदर थाना स्थित पतगच्छा ग्राम स्थित चमेली बगीचा के शिव मंदिर में , श्री श्री 108 श्री , शिवशंभू महादेव और देवों के देव महादेव , की प्रथम वर्षगांठ का अयोजन किया गया। इस अवसर पर सनातनी हिंदू धर्मावलंबी ने , स्थानीय पतगच्छा श्री शिवशंकर महादेव मंदिर परिसर से हजारों की संख्या में कलश यात्रा निकाली।
नगर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरते हुए कलश यात्रा में महिलाओं , युवतियों और छोटी-बड़ी कुंवारी कन्याओं ने काफी उत्सव और उमंग से भाग लेते हुए इसे संपन्न किया। ओम् नमः शिवाय, गगन भेदी नारों , हर हर महादेव , हर कंकड़ (पत्थर) शिवशंकर हैं , अर्धनारीश्वर की जय , श्री शिवशंभू , माता पार्वती की जय , हर हर महादेव , हर हर गंगे ,आदि नारे लगाते हुए स्थानीय छठ घाट (तालाब ) पर पहुंचकर पंडित और पोरोहितों द्वारा सनातन हिंदू धर्म के रीति रिवाज से विभिन्न मंत्रोच्चारण और शंखनाद किया गया।
घाट पर धार्मिक पूजा अर्चना कर उक्त 501 कलश में जल भरी कार्यक्रम संपन्न करते हुए पुनः शिव मंदिर परिसर पतगच्छा के लिए प्रस्थान को निकल पड़े। सनातन धर्मावलंबीयों की उपस्थिति में पंडित और पुरोहितों द्वारा विभिन्न धार्मिक मंत्रोच्चारण और शंखनाद के बीच पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात प्रथम शिव मंदिर के वर्षगांठ पर पतगच्छा ग्रामवासियों द्वारा उक्त श्री शिव मंदिर परिसर में 12 घंटे का अखंड कीर्तन , और भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों सनातन हिंदू धर्मावलंबीयों ने अपने आराध्या श्री शिवशंभू के भक्तगणों के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया। इसी के साथ , श्री शिव मंदिर के प्रथम वार्षिक वर्षगांठ का समापन हुआ।
News – गनपत लाल चौरसिया