यह जानकारी विश्वविद्यालय के खेल निदेशक प्रो. राखो हरि ने दी। उन्होंने बताया की 17-18 दिसंबर 2023 को संत कोलंबा महाविद्यालय में आयोजित विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक मीट में इनका चयन पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय स्पर्धा के लिए किया गया था। 26 से 29 दिसंबर 2023 में KIIT विश्वविद्यालय भुवनेश्वर में शानदार प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए किया गया।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीमती सुमन कैथरीन किसपोट्टा, छात्र कल्याण संकायअध्यक्ष प्रो मिथिलेश कुमार सिंह, खेल निदेशक प्रो राखो हरि एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मोहम्मद मोख्तार आलम ने विकास राय को बधाई दी है।
News – Vijay Chaudhary.