गुमला – घाघरा प्रखंड के चुंदरी पंचायत स्थित महुगाव गांव के ग्रामीणों ने अबुआ आवास सूची में योग्य लोगों को दरकिनार किये जाने की लिखित शिकायत डीसी से की है। आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि योग्य गरीब जरूरतमंदों के लिए राज्य सरकार की अबुआ आवास योजना के लाभार्थी चयन में भारी धांधली बरती गयी है। आम सभा के माध्यम से चयनित सूची में पंचायत सेवक व मुखिया द्वारा भारी हेरा-फेरी व मनमानी की गई है। और एक ही परिवार से दो सदस्यों को आवास स्वीकृति दी गई है।
जिस परिवार को 2010 के पश्चात दो इंदिरा आवास मिल चुका है, बार बार उसी परिवार को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। पंचायत की मुखिया पूर्वाग्राही व्यवहार अपनाते हुए हम सभी, उनके नीतिगत विरोधियो का नाम कटवा दिया गया है। वहीं निर्धारित मानकों को दरकिनार करते हुए सूची में कई हितौषीयों का नाम अंकित कर दिया है। ग्रामीणों ने डीसी से उपरोक्त तथ्यों के आलोक में समुचित जांचोपरांत कर योग्य लाभुकों को अबुआ आवास का लाभ दिलाने की मांग की है।
News – गनपत लाल चौरसिया