गुमला – झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ गुमला के प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात कर उनका स्वागत किया और माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु आवेदन सौंपा। संघ ने बताया कि विगत दो माह से सभी कोटि के माध्यमिक शिक्षकों का वेतन भुगतान लंबित है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय हेतु निदेशालय से जो आवंटन की राशि प्राप्त हुई है वह अत्यंत अल्प है। इस आवंटन की राशि से एक माह का भी वेतन भुगतान संभव नही है। वर्ष 2023 में नियुक्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिका संधारण हेतु पूर्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अपने कार्यालय से पत्र निर्गत किया गया है।
उस पत्र के आलोक में सेवा पुस्तिका संधारण को यथाशीघ्र निष्पादित करने की मांग की। वर्ष 2019 में नियुक्त शिक्षकों की परिक्षयमान अवधि 2 वर्ष पूर्ण हुए, दो वर्ष से भी अधिक हो चुके हैं। अतः सेवा संपुष्टि हेतु शीघ्र यथोचित कार्रवाई की जाए। मौके पर डीएसई जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उपस्थित शिक्षकों से कहा कोई भी समस्या हो तो सीधे मुझसे आकर मिले समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जाएगा। मौके पर शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को बुके व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।
News – गनपत लाल चौरसिया