30.1 C
Ranchi
Friday, May 9, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaट्रेन की चपेट में आने से गुमला के 25 वर्षीय मजदूर संदीप...

ट्रेन की चपेट में आने से गुमला के 25 वर्षीय मजदूर संदीप उरांव का हुआ दर्दनाक मौत।

गुमला थाना क्षेत्र के कलिगा पंचायत के रेकमा गांव के मजदूर युवक गोवा से मजदुरी कर अपने घर रेकमा आ रहा था। अंतिम स्टेशन रायपुर छत्तीसगढ़ था।उतरने के बाद मजदूर युवक को बाथरूम लगा तो वह रेलवे स्टेशन से कुछ दुरी पर रेलवे ट्रैक पर बाथरुम कर रहा था उसी दौरान उरकुरा रेल मार्ग से गुजरने वाले ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही मजदूर 25 वर्षीय संदीप उरांव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।  यह घटना रात्रि 10:00 बजे की बताई जा रही है जिसे रायपुर पुलिस ने अपने कब्जे में ले कर- डा- अंबेडकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा है।

वहीं इस पुरे घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद भाई चंद्रेश उरांव ने आज गुमला आ कर लिखित आवेदन मजदूर संघ सीएफ टी यु आई प्रदेश सचिव जुम्मन ख़ान एवं गुमला जिला टीम को देते हुए शव मंगवाने की गुहार लगाया जिस पर उसके परिजन को उक्त शव लाने के लिए भेजा है। मृतक के परिजनों ने शव आने के बाद जिला प्रशासन वा राज्य सरकार से मिलने वाले सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही साथ मृतक मजदूर के परिजनों ने जिला प्रशासन वा श्रम विभाग गुमला तथा प्रवासी श्रमिक विभाग से मिलने वाले सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी मांग की गई है ।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments