22.1 C
Ranchi
Friday, April 18, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaउपायुक्त ने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लभुकों के...

उपायुक्त ने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लभुकों के सत्यापित सूची तैयार करने का दिया निर्देश

गुमला: आज उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिले में केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के धरातलीय स्थिति की जानकारी लेने के उद्देश्य से एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जल जीवन मिशन योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना( ग्रामीण/ शहरी), मिशन इंद्रधनुष ( स्वास्थ्य), प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत , उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पोषण अभियान, केसीसी एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभुकों से संपर्क स्थापित कर सत्यापन करते हुए अद्यतन सूची छः मार्च तक तैयार करने का निर्देश सम्बंधित विभागों को दिया गया।संबंधित अधिकारियों को लाभुकों से संपर्क करते हुए लाभान्वित योजना से सम्बंधित जानकारी लेने एवं लाभुकों को योजनाओं के सही नाम के बारे में भी जागरूक करने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त गुमला, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक सहित संबंधित विभागों के संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।

News – गनपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments