21.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaसूर्योदय के पूर्व ही बैंक के सीढ़ीयों में बैठकर बैंक खुलने का...

सूर्योदय के पूर्व ही बैंक के सीढ़ीयों में बैठकर बैंक खुलने का इंतजार करते हैं घाघरा के खाता धारक

झारखंड नवनिर्माण दल के संयोजक विजय सिंह ने लोगों द्वारा लगातार मोबाइल के जरिए बैंक ऑफ़ इंडिया में पैसे की निकासी व केवाईसी इत्यादि कामों में हो रही परेशानी से अवगत कराए जाने के बाद श्री सिंह ने बैंक ऑफ इंडिया घाघरा पहुंचकर लोगों से बात की तथा बैंक प्रबंधक से मिलकर अविलंब टोकन सिस्टम तथा बैंक का काम में बदलाव लाते हुए खाताधारकों को राहत देने की बात कही है। इस पर बैंक प्रबंधक ने कहा कि जल्द खाताधारकों की परेशानी दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाई जाएगी। विदित हो कि घाघरा में राष्ट्रीयकृत बैंक की कमी होने से और बैंक ऑफ इंडिया में भारी भीड़ होने के कारण खाताधारकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खाताधारक सूर्योदय के पूर्व बैंक के सीढ़ी में आकर बैठ जाते हैं और बैंक खुलने का इंतजार करते हैं। क्योंकि जल्दी नहीं आने से दो-तीन दिनों में भी बैंक का काम नहीं हो पाती है। खाताधारकों का परेशानी दूर हो इसके लिए क्षेत्र के सांसद व विधायक को तथा राष्ट्रीय पार्टियों को कोई चिंता नहीं है। इस मौके पर श्री सिंह के साथ प्रकाश उरांव, शिवप्रसाद साहू, जीवन भगत, विमल भगत तथा सैकड़ो खाताधारक उपस्थित थे।

News – गनपत लाल चौरसिया 

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments