24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaयुवाओं को रोजगार देने में झारखंड सरकार विफल : आशीष कुमार...

युवाओं को रोजगार देने में झारखंड सरकार विफल : आशीष कुमार सोनी

घाघरा व आदर मंडल के भाजपाइयों ने सोमवार को झारखंड सरकार के विफलताओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ो की संख्या में भाजपाई पार्टी कार्यालय के समक्ष एकजुट हुवे. जिसके बाद हाथों में तख्तियां लेकर झारखंड सरकार, हेमंत सोरेन व चंपई सोरेन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल ब्लॉक परिसर पहुंचे. जहां राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान मंडल अध्यक्ष श्याम किशोर पाठक ने कहा जिस राज्य के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हो उस राज्य का क्या हाल होगा. ऐसी सरकार से राज्य की जनता क्या उम्मीद कर सकती है. राज्य के युवा का भविष्य अंधेरे में है समय से वैकेंसी नहीं आ रही है जेएसएससी ने एक वैकेंसी भी निकाला जिसका पेपर लीक हो गया और अभी कई बड़े अधिकारी से लेकर नेता इस बड़े घोटाले में फंस रहे है. इस पूरे मामले में सीबीआई जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो, अबव आवास में बिचौलियों से मिलकर सरकारी कर्मी द्वारा मासूम जनता से पैसे का उगाही कर रहे है, बड़े अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग में लाख करोड़ों रुपए लिया जा रहा है, युवा अध्यक्ष आशीष सोनी ने कहा वर्तमान सरकार युवाओं के विकास के बाधक हैं जिस तरह से घोषणा करके सरकार में आये सरकार बनने के बाद उसका विपरीत कर रहे है. युवाओं को रोजगार देने में सरकार असमर्थ है युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे है. आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भाजपा ऐसे जन विरोधी व युवा विरोधी सरकार।को मुंहतोड़ जवाब देगी. इस मौके पर मुख्य रूप से समीर उरांव, यशवंत सिंह, तिम्बू उरांव, श्याम किशोर पाठक, गोपाल गोप, आशीष सोनी, सीमा देवी, अरुनजय सिंह, हरिलाल उरांव, अलका देवी, सालावंती देवी, लक्ष्मी बड़ाईक, मुन्ना साहू सहित कई लोग मौजूद थे।

News – गनपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments