सीबीएससी से मान्यता प्राप्त 80 जिलास्तरीय मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में पहली बार होगी सीबीएससी के मानकों के अनुसार वार्षिक परीक्षा
✤ राज्य शिक्षा परियोजना की निगरानी में झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा तैयार किया जाएगा प्रश्नपत्र
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएससी) से मान्यता प्राप्त राज्य में संचालित 80 जिलास्तरीय मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के पहले शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षा दिनांक 12 मार्च, 2024 से शुरू होगी। परीक्षाएं 12 मार्च से 22 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी। परीक्षा के दौरान छात्र मोबाइल, स्मार्ट वॉच या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट अपने साथ परीक्षा हॉल में नहीं ले जा सकेंगे। 30 मार्च तक परीक्षा परिणामो का प्रकाशन एवं रिपोर्ट कार्ड का वितरण कर दिया जाएगा। दिनांक 1 अप्रैल, 2024 से नया शैक्षणिक सत्र आरंभ हो जाएगा। सीबीएससी मानकों के आधार पर इन परीक्षाओ के सफल संचालन हेतु राज्य शिक्षा परियोजना द्वारा सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों, उत्कृष्ट विद्यालय प्रधानाध्यापकों/प्रबंधको को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है। इन परीक्षाओ के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा प्रश्नपत्र तैयार कर जिलों को उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षाओ के आयोजन के लिए अनुभवी स्कूल प्रबंधको (भूतपूर्व सीबीएससी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और उप प्रधानाध्यापक) की कमिटी गठित की गयी है। कमिटी की अनुशंसा के आधार पर सीबीएससी के मानकों के अनुरूप प्रश्नपत्र तैयार कर विद्यालय सत्र की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
News Desk