17.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaआने वाले आसन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव को भारी...

आने वाले आसन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव को भारी मतों से जीत का चौका लगाने के उद्देश्य से प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सिसई रोड होटल शभेकर चुनावी कार्यालय में भाजपा गुमला जिला की संगठनात्मक बैठक जिला अध्यक्ष शिवप्रसाद साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई

इसमें जिला कार्यसमिति, मंडल कमेटी, सातों मोर्चा के पदाधिकारी सभी कमिटी के कार्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में मुख्य रूप से जिला संगठन प्रभारी मनोज मिश्रा, सांसद सुदर्शन भगत,लोहरदगा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव, डॉक्टर दिनेश उरांव, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, शिव शंकर उरांव,रमेश उरांव,गुमला विधानसभा के चुनाव प्रभारी श्रीचंद प्रजापति,अशोक उरांव, पूर्व जिलाध्यक्ष, सविंदर सिंह,विजय मिश्रा,किरण बाड़ा उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम आगत अतिथियों द्वारा श्रधेय डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर सामूहिक वंदे मातरम गान के साथ बैठक का शुभारंभ किया गया ।

आगत अतिथियों का जिला कमेटी की ओर से माला व बूके देकर अभिनंदन किया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी मनोज मिश्रा ने कहा चुनौती का शंखनाद हो गया है, जिला कमेटी सभी मोर्चा के कमिटी को तीन दिन के अंदर दुरुस्त करें,बुथ कमेटी सशक्तिकरण अभियान का टारगेट हो चुनाव में अंतिम लड़ाई बूथ पर होगी। शक्ति केंद्र की बैठक करें, चुनाव भारी मतों से जीतना है हर किसी को अपने आप को समीर उरांव बन के चुनाव जीतना है।
लोहरदगा लोकसभा जनसंघ कल से भाजपा का गढ़ रहा है,भाजपा यहां अपना परचम लहराएगी।

जिला अध्यक्ष शिवप्रसाद साहू ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन किया, कहा मोदी जी की गारंटी जनहित कार्य की है, सर्वजन के हित के लिए मोदी सरकार ने काम किए हैं, संगठन का कार्य नारी शक्ति वंदन अभियान, गांव चौपाल का कार्यक्रम, युवा चौपाल,जाति संपर्क अभियान, लाभार्थी संपर्क अभियान का कार्यक्रम कार्यकर्ता पूरे आत्मविश्वास से अपने जिम्मेव्वारी क्षेत्र में करें ,कोई बूथ कमजोर हो तो सूचना दें, टीम भावना से काम होगा विजय श्री निश्चित मिलेगा।

सांसद सुदर्शन भगत ने कहा मोदी जी हैं तो मुमकिन है भारत देश उनके नेतृत्व में 2047 तक विश्व गुरु बनने को अग्रसर है इसमें सभी की सहभागिता होनी चाहिए।

वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने क्षेत्र के जनसंघ काल के नेता ललित उरांव,

रोपना उरांव को याद कर श्रद्धांजलि दी,

कहा उनके आदर्श-विचार हम सबों के लिये प्रेरणास्रोत हैं।
उन्होंने कहा समीर उरांव दुल्हा ह्कें हामिन बाराती आहि!
कमल फूल से किसी को नाराजगी नहीं हो सकता,हमलोग चुनाव जीतेंगे।
आज भाजपा की देन है सभी खुला दिल से बोलते हैं जय श्री राम!

अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उराब ने कहा मंडल समिति के कार्यकर्ता गांव जाते हैं, भाजपा के मूल आधार को जन,जन तक पहुंचाना है।

पूर्व विधायक कमलेश उरांव ने कहा पूरे जिले में संगठन की समीक्षा हो,कार्यकर्ताओं को मान सम्मान मिले चुनाव हम सब मिलकर जीतेंगे।

वहीं गुमला विधानसभा के चुनाव प्रभारी श्रीचंद प्रजापति ने कहा मां भारती की मान -स्वाभिमान कार्यकर्ताओं के कंधे में है,पार्टी के सिद्धांतों विचारों से केंद्र की लाभकारी योजनाओं को जन-जन में बताएं, लोहरदगा- गुमला एक जिस्म दो जान है,कांग्रेस में दम नहीं है जो मोदी जी के विजय रथ को रोक सके,चौथी बार हम ज्यादा मतों से विजयी होंगे।

इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता भिखारी भगत,भूपन साहू,निर्मल गोयल,विनोद कुमार, जिला महामंत्री सत्यनारायण पटेल,मिसिर कुजूर,गायत्री देवी,यशवंत सिंह,सुजीत नंदा, जगनारायण सिंह, सागर उरांव, तेंबू उरांव,लालमोहन साहू ,दिनेश्वर प्रसाद, गोपाल निधि,अधिवक्ता रविन्द्र सिंह,गौरी किंडो,गोपाल गोप,संतोष देवघरिया,लक्ष्मी नारायण यादव,शकुंतला उरांव कौशलेंद्र जमुआर,अमरमणि उरांव ,राधेश्याम कुशवाहा,आफताब आलम लाडले, दामोदर कसेरा, प्रदीप प्रसाद, अवधेश प्रताप शाहदेव, भैरो सिंह खेरवार,नेसार खान, रामावतार भगत,शैल मिश्रा,रविन्द्र सिन्हा,शिवदयाल गोप, शमीम खान,सतवन्ती देवी, विद्या मिश्रा,विपिन सिंह,रंजीत सोनी,चितरंजन मिश्रा,अरविंद मिश्रा, संतोष सिंह, दिनेश सिंह, बालकेश्वर सिंह,केदार साहू, दिनेश्वर प्रसाद,मनोहर बड़ाईक,हरिशंकर त्रिपाठी,गोपाल केशरी,विजय सिंह,पिंटू,संदीप प्रसाद,रवि साहू,सुषमा गुप्ता ललिता गुप्ता,संतोष पांडा,इंद्र देव साहू,मनोहर राय, सुमित महली,खुशमन नायक, सोनमणि उराव, श्रीकांत उराव,पायल तिवारी,गुड्डी नंदा, सूबा एल्बम तिग्गा, सिकंदर मांझी,रविशंकर सिंह, सुधीर नंद,अविनाश कुमार, अशोक केशरी,रेखा सिन्हा,सीमा कुमारी,नीलम गुप्ता, पुष्पा देवी,संजीव कुमार,लक्ष्मी बड़ाइक,बिरसू लोहरा, छोटेलाल भगत,अमानत अंसारी,तबरेज खान,बसंत साहू,ज्योति कुमारी बसंती साहू आदि मुख्य रूप से कार्यकर्ता उपस्थित थे।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments