28.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaमहाशिवरात्रि पर भव्य कलश यात्रा और 24 घन्टे का अखंड हरिकीर्तन हरे...

महाशिवरात्रि पर भव्य कलश यात्रा और 24 घन्टे का अखंड हरिकीर्तन हरे रामा हरे रामा , रामा रामा हरे हरे , हरे कृष्णा हरे कृष्णा , कृष्णा कृष्णा हरे हरे , से भक्तिमय हुआ दूधेश्वरीधाम

हजारो सनातनी हिन्दू धर्मावलंबी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया

 महाशिवरात्रि के संध्या 7 बजे निकाला गया शिव-बारात व झांकी

शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे अखंड हरिकीर्तन का होगा समापन

गुमला गुमला जिला मुख्यालय स्थित दूधेश्वरी धाम में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सोसो मोड़ भलदम चट्टी स्थित माता रानी , मां दूधेश्वरी स्वयं शंभू धाम में प्रातः होते ही सनातनी हिन्दू धर्मलंम्बियों और श्रद्धालुओं का तांता लग गया। दूधेश्वरी धाम भक्तिमय हो गया। पूर्वाह्न सुबह साढ़े नव बजे 1001 महिला , छोटे बड़े कुमारी कन्याएं अपने सर में लिए विभिन्न आकार प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों भव्य कलशयात्रा निकाली गई। भगवा पताका, झंडा एवं गाजे – बाजे के साथ दूधेश्वरी धाम से खटवा नदी पहूंचकर पंडित जी के वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद कलश में पवित्र जलपरी कार्यक्रम संपन्न कर पुनः माता रानी के दरबार दूधेश्वरी धाम पहुंचे। सभी सनातनी धर्मलंम्बियों, नर ,नारी, युवा, युवती, बड़े, बूढ़े और बच्चों के द्वारा हर हर महादेव , ऊं नमः शिवाय , जय श्रीराम और जय दूधेश्वरी मईया के नारे की गुंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

पश्चात पूजन एवं जलाभिषेक किया गया और दिन के 12:30 बजे से जय माता दी जागरण ग्रुप के द्वारा चौबीस घंटे का हरे राम हरे कृष्ण का अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ किया गया जहां सभी झुमकर और नृत्य कर आनंद उठाया।संध्या 7 बजे शिवनगर से बाबा भोलेनाथ का भव्य बारात और झांकियां निकलेगी गई तथा दूधेश्वरी धाम में बने स्टेज पर शिव-पार्वती का वरमाला हुआ और रातभर महिला कीर्तन मंडली, नमो नारायण कीर्तन मंडली रामनगर कीर्तन मंडली, घाटो बगीचा कीर्तन मंडली तथा गांव देहात से आये कीर्तन मंडलीओं के द्वारा अखंड हरिकीर्तन कर आनंदित किये तथा विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस भी मुस्तैद रही और शनिवार को दिन के 12:30 बजे अखंड हरिकीर्तन का समापन के साथ हवन , आरती और विसर्जन के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा l

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments