31.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaसीआईएसएफ ने अवैध रूप से जमा किया गया कोयला किया जब्त, किया...

सीआईएसएफ ने अवैध रूप से जमा किया गया कोयला किया जब्त, किया सीसीएल के हवाले

खलारी डकरा परियोजना के ओबी डंप से अवैध रूप से चुन कर ओबी डंप के बगल में स्थित नया धौड़ा में जमा किया गया तीन टन कोयला को सीआईएसएफ की क्यूआरटी टीम द्वारा शुक्रवार की दोपहर में छापामरी कर जब्त किया गया। वहीं जब्त किया गया कोयला को सीसीएल को सुपुर्द कर दिया। सीआईएसएफ को जानकारी मिली थी कि आसपास के ग्रामीण डकरा ओबी डंप से अवैध कोयला को चुन कर जमा करते है। जिसके बाद सीआईएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट संजय कुमार मीणा के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम के द्वारा नया धौड़ा में छापामारी अभियान चलाकर अवैध तीन टन कोयला को जब्त किया गया। इस दौरान स्तिथि सामान्य रही। छापामारी में क्यूआरटी टीम के अलावा इंस्पेक्टर विकाश कुमार, इंस्पेक्टर स्वाति कुमारी, सूचना विभाग के दो बल सदस्य एवं अन्य बल सदस्य शामिल थे।

News – Kumar Prakash  

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments