खलारी – खलारी कोयलांचल सहित आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को पुरे श्रद्धा व भक्तिभाव से महाशिवरात्री का त्योहार मनाया गया। महाशिवरात्री को लेकर क्षेत्र के शिवालयों को फुलों व विद्युत लाईटों से आकर्षक रूप से सजाया गया। सुबह से ही खलारी स्थित श्रीजानकी रमण मंदिर के शिवालय, पहाड़ी मंदिर शिवालय, मोहननगर शिवालय, खलारी बाजारटांड़ शिवालय, करकट्टा शिवालय, धमधमियां नौ नम्बर शिवालय, करकट्टा बस्ती शिवालय, डकरा, सुभाशनगर, चूरी, राय, बमने, चुरी होयर सहित अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पूजन के लिये उमड़ी। क्षेत्र के श्रद्धालु महिला व पुरूषों ने फलाहारी रहकर दुध, बेलपत्र, धतुरा, फल-फूल के साथ पुरे विधि-विधान से मंगल कामना करते हुए भगवान भोलेनाथ का पूजन किया। क्षेत्र में दिन भर बोलबम व हर-हर महादेव के जयकारे से खलारी कोयलांचल क्षेत्र के शिवालय गुंजते रहे। वहीं शाम में भगवान शिव को फुल मालाओं से सजाकर श्रृगांर पूजन किया गया।
खलारी थाना स्थित शिवालय में शिव-पावर्ती पुजा व शिव-विवाह का भव्य आयोजन किया गया। मौके पर कीर्तन मंडली ने अपने भजन से पुरे क्षेत्र को शिवमय कर दिया। शिव विवाह के बाद भण्डारे के रूप में सामुहिक भोज का भी आयोजन किया गया। महाशिवरात्री को लेकर पुरा खलारी क्षेत्र भक्तीगीतों से दिनभर गुंजता रहा। वहीं शिवरात्रि के अवसर पर डकरा बूढ़ी मां मंदिर के बगल स्थित शिव मंदिर में जहाँ ओड़िया समाज द्वारा सुबह महा रुद्राभिषेक किया गया। उसके बाद पूरे दिन भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा। डकरा के मोहननगर और गायत्री शक्ति पीठ डकरा में शिव बारात शाम को निकली गईं, जो क्षेत्र का भर्मण कर डकरा शिव मंदिर में समाप्त हुआ।
News – Kumar Prakash