17.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeEducationझारखंड में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी

झारखंड में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची

🏫 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय नामांकन 2024-25 🏫

✦ राज्य में संचालित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि बढ़ाई गयी।

✦ 15 मार्च तक जमा लिए जाएंगे आवेदन फॉर्म, 22 मार्च को आयोजित की जायेगी प्रवेश परीक्षा।

राज्य में संचालित 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए अब आवेदन फॉर्म दिनांक 15 मार्च, 2024 तक प्राप्त किया जा सकता है। फॉर्म प्राप्त करने की अवधि को बढ़ा दिया गया है। राज्य शिक्षा परियोजना की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इससे संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। दिनांक 18 मार्च, 2024 से दिनाक 21 मार्च, 2024 तक एडमिट कार्ड प्राप्त किया जा सकेगा। उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा दिनांक 22 मार्च, 2024 को आयोजित की जायेगी। दिनांक 30 मार्च, 2024 को प्रवेश से संबंधित पहली मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। दिनांक 1 अप्रैल, 2024 से दिनांक 7 अप्रैल, 2024 तक विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा। दिनांक 8 अप्रैल, 2024 से उत्कृष्ट विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो जायेगी।

एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे अभिभावक

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन हेतु अभिभावक ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है। राज्य शिक्षा परियोजना ने उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन के लिए वेब पोर्टल (https://www.soeadmission.in) भी लांच किया है। इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से छात्र और अभिभावक 15 मार्च तक शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकते है।

आधुनिक सुविधाओं से युक्त है उत्कृष्ट विद्यालय

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार द्वारा संचालित उत्कृष्ट विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएससी) द्वारा मान्यता प्राप्त है। ये उत्कृष्ट विद्यालय स्मार्ट क्लास, खेल-कूद एवं तकनीकी कौशल प्रशिक्षण के साथ-साथ विज्ञान विषय के लैब, पुस्तकालय, प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक, लैंग्वेज लैब समेत कई आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। इन विद्यालयों में राज्य सरकार द्वारा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना और सूचना प्रौद्योगिकी के मजबूत ढांचे से युक्त उत्कृष्ट विद्यालयों में दिनांक 15 मार्च, 2024 तक नामांकन के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments